Hello dosto aaj ham es page par100+ Happy Rang Panchami Wishes Ko share krege
Happy
Rang Panchami Wishes
रंगो की बौछार से चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं
रंगो की खूबियाँ हाल-ए-दिल बयाँ कर जाती हैं
ये रंगो के त्यौहार ही तो यादों का हिस्सा हैं
जो हर साल बीते लम्हों को जवां कर जाते हैं
सत रंगी रंगों की लिए बरसात
है आई रंग पंचमी की सौगात
चलो चलाये मिलकर पिचकारी
न बच पाये कोई भी नर नारि
भंग के नशे में झूमे सारी दुनियाँ
कौन मेरा कौन तेरा भूले सारी दुनियाँ
यही तो हैं मेरे देश की खूबियाँ
त्यौहारों के संग झूमे पूरी दुनियां
खुशियों से हो ना कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधुरी,
रंगों से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी…!!!
हैप्पी रंगपंचमी
गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आप को रंग पंचमी का त्यौहार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Rang Panchami status
लाल, पिले, काले रंग,
कितने भोले भाले रंग,
बहुरंगी निराले रंग,
खुद को खुद संभाले रंग।।
सभी मित्रो को रंगपंचमी की रंगारंग शुभ कामनाएं।
हैप्पी रंगपंचमी
लाल, पिले, काले रंग,
कितने भोले भाले रंग,
बहुरंगी निराले रंग,
खुद को खुद संभाले रंग।।
सभी मित्रो को रंगपंचमी की रंगारंग शुभ कामनाएं।
हैप्पी रंगपंचमी
होली है रंगों का त्योहार,
और लाया है संग बसंत बहार
होली है खुशियों का त्योहार,
और लाया है संग अपनो का प्यार
होली है किसी को रंग में रंगने का त्योहार,
और किसी के रंग में रंगने का त्योहार
होली है चेहरे पर लगे रंगों की पहचान,
और रंगों में छिपे चेहरों की पहचान
होली है रंगों का त्योहार
Happy Rangpanchmi
रंग पंचमी जैसे इंद्रधनुष का प्यार
चरों तरफ है रंगों की बौछार
शुभकामनाएं है तुम्हें हमारी
लो मेरी रंग भरी पिचकारी की फुहार
Happy Rang Panchami
सोंचा किसी अपने को याद करे
अपने किसी ख़ास को याद करे
किया है हमने फैसला रंग पंचमी मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मक्के की रोटी निम्बू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंग पंचमी का त्यौहार
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको रंग पंचमी का त्यौहार
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
नेचर का हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे रंग पंचमी खेलने को तरसे
रंग दे आपको मिल के सारे इतना
की आप वो रंग उतारने को तरसे
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Best rang Panchami shayri
रंग रंगीला माहौल हो, अपनों का साथ हो
स्वादिष्ट पकवानो की मिठास पास हो
फिर देरी किस बात की करते हो यारो
उठाओ गुलाल और धमाल करो प्यारों
हैप्पी रंग पंचमी
रंगों की ना होती कोई जात
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
हाथ से हाथ मिलाते चलो
रंग पंचमी है रंग लगाते चलो
हैप्पी रंग पंचमी
दिलो के मिलने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
रंग पंचमी का त्यौहार ही ऐसा है
रंगो में डूब जाने का मौसम है
हैप्पी रंग पंचमी
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको रंग पंचमी का त्यौहार
हैप्पी रंग पंचमी
खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए
दिन का उजाला शान बन के आए
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी
ये रंग पंचमी का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए
रंग पंचमी मुबारक हो