- Karwa chauth status in Hindi
- Dostoo aaj ham is page par karwa chauth status in hindi 2023,karwa chuth Shari ,image , facebook status,karwa chauth status ko share krege
करवा चौथ 2023 स्टेटस इन हिंदी: करवा चौथ व्रत पुरे भारत देश मैं सभी महिलाओं द्वारा मनाया जाता है| करवा चौथ का व्रत 4 नवंबर को मनाया जाएगा!
Happy karwa chauth
सुहागिन महिलाओ के लिए इस व्रत का खास महत्व होता है| अपनी पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती है| वे इस व्रत का काफी बेसब्री से इंतजार करती है|
कुछ महिलाए व्रत अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए करती है| जिससे उसका करवा चौथ का व्रत पूरी तरह सफल साबित हो और उनकी मनोकामना पूरी हो सके| करवा चौथ व्रत को सबसे कठिन व्रतो में से एक व्रत माना जाता है| इस दिन महिलाएं बिना कुछ खाए पिये निर्जल व्रत रखती है| और शाम को चंद्रमा को अर्ख देकर अपने व्रत को खोलती है| यदि आप इस विशेष अवसर पर अपनी पत्नी को कुछ प्यार भेजना चाहते हैं| तो यहां कुछ करवा चौथ स्टेटस इन हिंदी, बधाई संदेश और करवा चौथ व्रत स्टेटस, शुभकामनाएं हैं| जिन्हें आप मेसेज के द्वारा भेज सकते हैं। और अपनी पत्नी के इस दिन को खुशी से भर सकते है|
Karwa chauth sayri
“करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा सा रूप चुराया है.”
“हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी.”
Happy karwa chauth love shari
“उम्र तुझे मेरी भी लग जाये
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये
करवा चौथ है बहुत सुहाना
गर मैं रुठुं तो तुम मानना
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे ,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी ,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।
। हैप्पी करवा चौथ |”
Krawa chauth status
“मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर ओर
माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है
करवा चौथ की हार्दिक बधाई”
“आज का दिन बड़ा खास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास,
आप नहीं बस आपका एहसास हैं।”
“सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं”
“माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुड़िया खनकती रहे
पैरों की पायल छनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ”
“सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे, एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे। Happy Karwa Chauth !”
“सनम का चाँद सा चेहरा जब तक न हो निगाहों मे.. कहाँ करवा चौथ तब तक, कहाँ कोई दिवाली है। Happy Karwa Chauth !”
Karwa chauth hindi shayari
“जब तक ना देखें चेहरा आपका..
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा..
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत..
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा! हैप्पी करवा चौथ!”
“सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है..
एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!”
“आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ! “