Hello dosto aaj ham es page par jay bhim whatsapp status aur bhim image , jay bhim shayari in hindi ko share krege. Jinhe aap apne social media par apne dosto ke saath share kar sakte ho.
Jai bhim whatsaap status 2024
अहिंसा के परम पुजारी बाबासाहेब आंबेडकर जी नए संसार में नई मिसाल पेश की और लोगों में अहिंसा के भाव को जागृत किया बाबासाहेब आंबेडकर महान पुरुषों की श्रेणी में आते हैं बाबासाहेब आंबेडकर के व्यक्तित्व, गुण, सौंदर्य ,सब अनोखा है संसार में लोगों को समानता से जीने का अधिकार बाबासाहेब अंबेडकर ने दीया बाबासाहेब आंबेडकर संविधान का निर्माण किया और सब लोगों को जीने का अधिकार दिया
दुनिया को जगाने वाले भीम थेक
करगुजर गये वो भीम थे
हमने तो सिर्फ इतिहास पढा है यारो
इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे
Jai Bhim – जय भीम
हमारे हौंसलो को ताजगी थोड़ी हवा देना,
जिए हम सरजमीं की खातिर इतनी इतनी वफ़ा देना,
ऐ में भीम तुम हम पर महज़ इतनी कृपया करना,
मरे हम देश की खातिर बस इतनी दुआ देना !!
जब भीम थे चलते तो हजारों दिल मचलते
भीम जब रुकते तो तूफ़ान है रुक जाते
इतने काबिल थे बाबा की कभी इरादा न बदला
बाबा भीम ने तो सारा इतिहास बदल डाला
Read more…
New Jay bhim status
दुनिया में इस तरह कोई महान ना हुआ,
ईमानदार तो हुए इमान ना हुआ,
वैसे तो मसीहा हुए हिन्द में बहुत,
अंबेडकर जैसा कोई भी महान ना हुआ !!
भीम जैसा सूरज अगर निकला ना होता,
हम दलितों के जीवन में ऐसा उजाला ना होता,
मर गए होते यूँ ही जुल्म सहकर,
अगर हमें भीम जैसा रखवाला मिला ना होता !!
Jay Bhim status
दलितों के मसीहा बाबासाहेब आंबेडकर दलितों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जिसका फायदा आज सब दलित समाज को जाता है दलितों के लिए बाबासाहेब आंबेडकर 1 तरीके से भगवान से कम नहीं है बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिष्ठा संपूर्ण विश्व में अनोखी है बाबासाहेब आंबेडकर स्वयं छुआछूत जैसी गंभीर बीमारी को देख चुके थे लड़ चुके थे और इस बीमारी का छुटकारा अपने आने वाली पीढ़ियों को दिलाने के लिए खूब लड़ाई लड़ी और दलित समाज को संविधान में समानता का अधिकार दिलाया
जिस पर चलता रहेगा ये भारत सदा
ऐसा इक रस्ता टीम बाबा बना गये
हिन्द की सरजमीं पर मेरे दोस्तों
भीम ने इक नया इतिहास लिख दिया.
* जय भीम *
आज का दिन है बड़ा महान
बनकर सूरज चमका इक इंसान
कर गये सबके भले का ऐसा काम
बना गये हमारे देश का संविधान
पंचशीला विना हे मन
बुध्दाकडे वळणार नाही
भिमाने सांगितलेला बुध्द
तोवरी कळणार नाही
जन्माला रोज इथे लाखो
लोक येतात…
पण बुध्दाच्या धम्माचे
आचरण केल्या शिवाय
माणसाला माणूस
बनताच येणार नाही..
*नमो_बुद्धाय*
गली गली मे नीला लहरा देंगे
दुश्मनो को कदमो मे झुका देंगे
महाशक्ती बनेंगी ऐसी की
भारत मे भीम राज्य बना देंगे
जय भीम
आज का दिन है बड़ा महान
बनकर सूरज चमका एक इंसान
कर गये सबके भले का ऐसा काम
बना गये हमारे देश का संविधान
जय भीम
Jay Bhim quotes in Hindi
विश्व का सबसे बड़ा संविधान बाबासाहेब आंबेडकर ने भारत के लिए बनाया |भारत का संविधान लचीला कठोर हो संशोधन योग्य है |संविधान सबके लिए एक जैसा है अधिकार दिलाने वाला है अधिकार छीनने वाला नहीं है | बाबासाहेब दलितों के मसीहा संविधान में दलितों को स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान बाबासाहेब का रहा जिसे भुलाया नहीं जा सकता आप भी बाबासाहेब का स्टेटस शेयर कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर सकते हैं|
जिस तरह हर एक व्यक्ति यह सिधांत दोहराता हैं कि एक देश दुसरे देश पर शासन नहीं कर सकता उसी प्रकार उसे यह भी मानना होगा कि एक वर्ग दुसरे पर शासन नहीं कर सकता |” ~ डॉ. भीम राव अम्बेडकर
राजनीतिक अत्याचार सामाजिक अत्याचार की तुलना में कुछ भी नहीं है और एक सुधारक जो समाज को खारिज कर देता है वो सरकार को खारिज कर देने वाले राजनीतिज्ञ से ज्यादा साहसी हैं।“ ~ डॉ. भीम राव अम्बेडकर
ना इश्क का शौक है.. ना मोहब्बत करते है..
भिमराज के प्रेमी है
बस सब को जय भीम कहते है !! जय भीम
Jay bhim shayari in hindi
हर अपने को जय भीम कहना यहीं आदत हैं मेरी..
ये शान, ये शौकत और ये ईमान न होता,
आज कोई इस देश में किसी का मेहमान न होता,
नहीँ मिल पाती खुशियां हमे इस वतन में..
अगर इस देश का संविधान “बाबा साहेब ” ने लिखा न होता !!
ना छुरी रखता हुँ,
ना पिस्तोल रखता हुँ,
जय भिम वाला हुँ,
दिल में जिगर और इरादों में तेज़ धार रखता हुँ…
Jai Bhim best wishes
Nind Apni Khokar Jagaya Humko, Aansu Apne Girakar Hasaya Humko, Kabhi Mat Bhulna Us Mahaan Insaan Ko, Jamana Kehta Hain” Babasaheb Ambedkar “Jinko Jai Bhim. (Dr. Babasaheb Ambedkar
पैदा ना होता वो मसीहा तो खुशियों का सिलसिला ना होता,
बे रंग रहती ये जमी.. आसमान का रंग नीला नहीं होता,
भारत तो कब का कंगाल हो जाता मेरे यारो..
अगर भीमराव बाबा जैसा हीरा मिला नहीं होता !!
कुरान कहता है मुस्लमान बनो..
बाइबल कहता है ईसाई बनो..
भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो..
लेकिन मेरे बाबा साहेब का सविधान कहता है इंसान बनो !!
जय भीम जय बाबा साहेब
यह भी पढ़ें : जय भीम शायरी
देश प्रेम में जिसने आराम को ठुकराया था
गिरे हुए इंसान को स्वाभिमान सिखाया था
जिसने हमको मुश्किलों से लड़ना सिखाया था
इस आसमां पर ऐसा इक दीपक बाबा साहेब कहलाया था
Jai bhim shayari
रुतबा मेरे सर को तेरे संविधान से मिला है
ये सम्मान भी मुझे तेरे संविधान से मिला है
औरो को जो मिला है वो मुकदर से मिला है
हमें तो मुकदर भी तेरे संविधान से मिला है
*ना ‘जिंदगी’ की खुशी* ना ‘मौत’ का गम*
*जब तक है..दम..*”जय भीम” कहेंगे हम….!!!*
Jai bhim wishes in Hindi
डॉ भीम राव अंबेडकर को सब बाबा साहेब के नाम से जानते है और कुछ लोग उन्हें सत्कार से आंबेडकर जी भी कहते है|
भारत को संविधान देनेवाले नेता बाबा साहेब आंबेडकर जयंती 14 ऐप्रिल 2024को है ।
हम जब चलते है तो देखने वालों का #दिल मचल जाता है,
हम जब ठहरते है तो #तूफान भी ठहरता है,
हमें बदलने की #कोशीस भी मत करना,
क्योंकि अगर हम बदलते है तो सारा #इतिहास बदल जाता है…
जय भीम
Happy Ambedkar Jayanti
एक महान आदमी, एक प्रतिष्ठित आदमी से इस तरह से अलग होता है कि वह समाज का नौकर बनने को तैयार रहता है” – डॉ॰ भीमराव आंबेडकर
नीले अर्श पर नीली घटा छायी है …. तेरे करम से बुद्ध की दौलत पायी है…. कोई नही पराया सारे भाई भाई है… मिल जुलकर रहने मै सबकी भलाई है… छोड्दो अपना पराया ए जय भिमवालो… दिल से दिल मिलाने ये भिम जयंती आयी है… Jai Bhim Status In Hindi
अपनी खोकर जगाया हमको,
,,,,,,,आंसू अपने गिरा कर हंसाया हमको,,,,,
****कभी मत भूलना उस महान इंसान को,****
जमाना कहता है बाबासाहेब आंबेडकर जिनको
New baba shaheb ambedker status
आज का दिन है बड़ा महान
बनकर सूरज चमका इक इंसान
कर गये सबके भले का ऐसा काम
बना गये हमारे देश का संविधान
Wish you a very Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti
नज़ारे देखे हमने हजारों
देखा न कभी ऐसा नजारा
आसमां में देखे सितारे बहुत
पर भीम जैसा सितारा न देखा
Happy Bhim Jayanti
भूलेंगे वो भूलना जिनका काम है
मेरी तो अम्बेडकर के बिना गुजरती बही शाम है
कैसे भूलूं में बाबा साहब को
जो मेरी जिंदगी का दूसरा नाम है
जय भीम
सच्चाई को कभी यारों छोडना नहीं
अपने वादो से मुख कभी मोडना नहीं
जो भूल गये भिम के एहसान को
ऐसे मक्कारो से रिशता भुलकर भी जोडना नहीं।
नजारों मे नजारा देखा
ऐसा नजारा नहीं देखा,
आसमान मे जब भी देखा
मेरे भीम जैसा सितारा नहीं देखा
आंबेडकर जयंती की शुभकामनाये
Jai bhim Quotes in english
Caste is not just a division of labor, it is a division of laborers.
A great man is different from an eminent one in that he is ready to be the servant of the society.”
“Law and order are the medicine of the body politic and when the body politic gets sick, medicine must
Cultivation of mind should be the ultimate aim of human existence.”
“Men are mortal. So are ideas. An idea needs propagation as much as a plant needs watering. Otherwise both will wither and die.”
Ambedkar Quotes