Hello dosto aaj ham es page par jay bhim quotes in hindi ko share krege
Content hide..
Jay bhim what’s aap status 2021
Jay bhim quotes in hindi
भीम जैसा सूरज अगर निकला ना होता,
हम दलितों के जीवन में ऐसा उजाला ना होता,
मर गए होते यूँ ही जुल्म सहकर,
अगर हमें भीम जैसा रखवाला मिला ना होता !!
जिस तरह मनुष्य नश्वर है ठीक उसी तरह विचार भी नश्वर हैं। जिस तरह पौधे को पानी की जरूरत पड़ती है उसी तरह एक विचार को प्रचार-प्रसार की जरुरत होती है वरना दोनों मुरझा कर मर जाते है।“ ~ डॉ. भीम राव अम्बेडकर
हमारे पास यह स्वतंत्रता किस लिए है? हमारे पास ये स्वत्नत्रता इसलिए है ताकि हम अपने सामाजिक व्यवस्था, जो असमानता, भेद-भाव और अन्य चीजों से भरी है, जो हमारे मौलिक अधिकारों से टकराव में है,को सुधार सकें।“ ~ डॉ. भीम राव अम्बेडकर
Ambedker quotes in hindi
मनुवाद को जड़ से समाप्त करना मेरे जीवन का प्रथम लक्ष्य है।“ ~ डॉ. भीम राव अम्बेडकर
नजारों मे नजारा देखा एसा नजारा नही देखा,
आसमान मे जब भी देखा
मेरे भीम जैसा सितारा नही देखा।
नींद खोयी अपनी बाबा साहेब आपने
हम रोते हों को हंसाया बाबा आपने
कभी न भूलेंगे हम अपने बाबा साहेब को
कहता है जमाना बाबा साहेब आंबेडकर जिनको
फूलो की कहानी बहारो ने लिखी,
रातो की कहानी सितारों ने लिखी,
हम नहीं है किसी के गुलाम,
क्योंकि हमारी जिंदगी बाबासाहब जी ने लिखी !!
Ambedker best wishes
आज का दिन है बड़ा महान,
बनकर सूरज चमका इक इंसान,
कर गये सबके भले का ऐसा काम,
बना गये हमारे देश का संविधान,
जब भीम थे चलते तो हजारों दिल मचलते,
भीम जब रुकते तो तूफ़ान है रुक जाते
इतने काबिल थे बाबा की कभी इरादा न बदला,
बाबा भीम ने तो सारा इतिहास बदल डाला
मनुष्य का जीवन पूरी तरह स्वतंत्र है, इंसान समाज के विकास के लिए ही नहीं, बल्कि स्वयं के विकास के लिए पैदा हुआ है।”
राजनीतिक अत्याचार, सामाजिक अत्याचार की तुलना में कुछ भी नहीं है, और एक सुधारक जो समाज को खारिज कर देता है वो सरकार को खारिज कर देने वाले राजनीतिज्ञ से ज्यादा साहसी है।”
Jay bhim images
मंदिर जाने वाले लोगों की लंबी कतारें,
जिस दिन पुस्तकालय की ओर बढ़ेगी,
उस दिन मेरे इस देश को महाशक्ति बनने से कोई रोक नही सकता है।
ज्ञानी लोग किताबों की पूजा करते है,
जबकि अज्ञानी लोग पत्थरों की पूजा करते है।
मैं उस धर्म को पसंद करता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे की भावना सिखाता है
पति- पत्नी के बीच का सम्बन्ध घनिष्ट मित्रों के सम्बन्ध के सामान होना चाहिए ।”~ डॉ. …
एक सुरक्षित सेना एक सुरक्षित सीमा से बेहतर है।“ ~ डॉ. भीम राव अम्बेडकर
नींद अपनी खोकर जगाया हमको,
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको,
कभी मत भूलना उस महान इंसान को,
जमाना कहता हैं “बाबासाहेब आंबेडकर
Jay bhim instagram shayari
देश प्रेम में जिसने आराम को ठुकराया था,
गिरे हुए इंसान को स्वाभिमान सिखाया था,
जिसने हमको मुश्किलों से लड़ना सिखाया था,
इस आसमां पर ऐसा एक दीपक बाबा साहेब कहलाया था !!
नीले अर्श पर नीली घटा छायी है …. तेरे करम से बुद्ध की दौलत पायी है…. कोई नही पराया सारे भाई भाई है… मिल जुलकर रहने मै सबकी भलाई है… छोड्दो अपना पराया ए जय भिमवालो… दिल से दिल मिलाने ये भिम जयंती आयी है…
आज का दिन है बड़ा महान
बनकर सूरज चमका एक इंसान
कर गये सबके भले का ऐसा काम
बना गये हमारे देश का संविधान
जय भीम