Hello dosto aaj ham es page par World Health Day status in Hindi ko share krege
World Health Day status in Hindi
“यदि रोगो से पाना है निजात तो रखो शौचालय साफ”
“जो लोग करते है साफ सफाई, उन्हें कभी नही लेनी पड़ती है दुआ और दवाई”
“जीवन है बहुत अनमोल, जिसमे स्वास्थ्य का है सबसे बड़ा रोल
सकारात्मक सोच है
तो मानसिक बीमारी दूर है
और जो शारीरिक-मानसिक रूप से स्वस्थ है
वो सुखी जरूर है
Best world health day status
अच्छे स्वास्थ्य को हम ख़रीद नहीं सकते है परन्तु इसे व्यायाम, योग और संतुलित आहार से प्राप्त कर सकते हैं. ख़ुद को स्वस्थ रखने में आत्मनियंत्रण का महत्वपूर्ण योगदान होता है.
जो यह सोचते है कि उनके पास कसरत करने का समय नहीं है, उन्हें देर-सबेर बीमार पड़ने के लिए समय निकालना पड़ेगा.
स्वास्थ्य का मोल तबतक नहीं होता जब तक बीमारी से लोग ग्रसित नहीं हो जाते.
दवा से सिर्फ़ जीवन में बीमारी को दूर किया जा सकता है लेकिन आयु कभी नही बढ़ाई जा सकती है.
यदि खाने पर नियन्त्रण नही है तो आपका स्वास्थ्य पर कोई नियंत्रण नही है.
खुद को स्वस्थ-निरोग बनाओ, योग और व्यायाम अपनाओ।
विश्व स्वास्थ्य दिवस
100+ world health day quotes
अगर है तुमको स्वस्थ रहना, आज ही से व्यायाम है करना।
विश्व स्वास्थ्य दिवस
स्वस्थ रहे शरीर तो संभव है हर काम, स्वास्थ्य यदि साथ हो तो तय करे हर मुकाम।
जीवित रहने के लिए यह पर्याप्त नहीं है, आपको फिट और स्वस्थ रहने की भी आवश्यकता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं..।” –
“विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज से अपने शरीर को हर तरह की बीमारी का घर न बनने दें..।” –
“स्वास्थ्य एक अनमोल संपत्ति है जिसे हम तब तक सराहते हैं जब तक हम बीमार नहीं पड़ते। विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं..।” –
Best health day status
“”अपनी जीवटता बनाए रखें। स्वास्थ्य के बिना जीवन पानी के बिना एक नदी की तरह है. –
सब रोगों की एक है दवाई, सब मिलकर करो चारो ओर की सफाई।
जो लोग करते है साफ सफाई, उन्हें कभी नही लेनी पड़ती है दुआ और दवाई।
मेरा सपना, घर परिवार का सपना, शौचालय उपयोग ही, सम्मान है अपना।
“जीवन है बहुत अनमोल,
जिसमे स्वास्थ्य का है
सबसे बड़ा रोल
विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
इंसान भावनात्मक कष्ट ज्यादा सहते हैं
अकेले में रो लेते हैं पर किसी से नहीं कहते हैं
धुम्रपान कर धुंएँ में जिन्दगी को न उड़ायें,
अच्छे स्वास्थ्य जीवन स्वस्थ्य बनाये.