World Earth day status
हेलो दोस्तों आज हम इस पेज पर विश्व पृथ्वी दिवस पर what’saap status, shayri, wishes, इमेज ,फेसबुक स्टेटस आदि शेयर करेगे ।
धरती बचाओ, जीवन बचाओ, जीवन खुशहाल बनाओ पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आने वाली पीढ़ी है प्यारीं, तो पृथ्वी को बचाना है हमारी जिम्मेदारी Happy Earth day
पृथ्वी हमारा घर है, और घर को नष्ट नहीं करते। Happy Earth Day
*****
जंगल सुरक्षित रखिये, धरती को विनाश से बचाये। Happy Earth Day
पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रुरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है , लेकिन लालच पूरा करने के लिए नहीं। Happy Earth Day
पृथ्वी स्वर्ग से भरी हुई है …लेकिन यह केवल वही देख पाता है जो अपने जूते उतारता है। Happy Earth Day
*****
यह मत भूलो कि आपको यह धरती अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है ताकि आप इसे अपने बच्चों को दे सकें।
Happy Earth Day
हमें उस हर काम के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए, जो पृथ्वी को नुकसान पहुंचाते हैं।
पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं
पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रुरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है , लेकिन लालच पूरा करने के लिए नहीं. पृथ्वी स्वर्ग से भरी हुई है …लेकिन यह केवल वही देख पाता है जो अपने जूते उतारता Happy Earth day
जो पृथ्वी को नरक जैसा अनुभव करा रहा है वो हमारी अपेक्षा है कि इसे स्वर्ग जैसा होना चाहिए. Happy Earth day
Best Earth day shayri
एक बार मेरे एक दोस्त ने मुझे एक पोस्ट कार्ड भेजा जिस पर अन्तरिक्ष से ली हुई पूरे पृथ्वी की फोटो थी . पीछे लिखा था , ” काश तुम यहाँ होते . Slogans on Earth Day
पेड़ वो कविताएँ हैं जो पृथ्वी आकाश पर लिखती है . भगवान् ने पृथ्वी पर स्वर्ग बनाया लेकिन इंसान ने नरक.
प्रयास करें कि जब आप आये थे उसकी तुलना में पृथ्वी को एक बेहतर स्थान के रूप में छोड़ जाएं।
ये हम अब सबको समझाएं, संदेश ये हम सब तक फैलाएं, आओ पर्यावरण बचाएं और धरती मां का कर्ज चुकाएं।
जिनको इस पृथ्वी से प्यार है, जो इसे सुनना चाहते हैं उनके लिए धरती के पास अपरम्पार मधुर संगीत है ।
धरती माता करे पुकार, हरा भरा कर दो संसार। Happy Earth day