Happy Ganesh Chaturthi 2021: Wishes, Images, Quotes, Whatsapp Messages, Status
Hello guys aaj ham Ganesh chaturthi what’s aap status , image , Facebook page ko share kere ge
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी होती है। शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन ही हुआ था। इसलिए गणेशोत्सव मनाया जाता है। इस बार चतुर्थी तिथि 21 अगस्त दिन शुक्रवार की रात 11 बजकर 02 मिनट से 22 अगस्त दिन शनिवार को शाम 07 बजकर 57 मिनट तक है। गणेश जी को उनके खास मोदकों का भोग लगाया जाता है।
Ganesh chaturthi shayri
“आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं”
गणेश चतुर्थी पर इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं
ज्वाला सी जलती है आँखो मे जिसके भी दिल मे तेरा नाम है,,पर्वा ही क्या उसका आरंभ कैसा है और कैसा परिणाम है,,धरती अंबर सितारे,,उसकी नज़रे उतारे डर भी उससे डरा रे,,जिसकी रखवालिया रे करता साया तेरा……… हे देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा……. तेरी भक्ति…
- गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला-भाला है, जिस पर भी पड़ी कोई मुसीबत, उसे इन्होंने ही संभाला है…. हैप्पी गणेश चतुर्थी
- सुख मिले समृद्धि मिले, मिले खुशी अपार, आपका जीवन सफल हो, जब आएं गणेश जी आपके द्वार, हैप्पी गणेश चतुर्थी
-
Ganeshchaturthi status
- भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति। सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया; कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया; गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया! गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं! Happy Ganesh Chaturthi
- दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है..!! गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
- पग- पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना, गणपति बप्पा मोरया ….
- आते हैं बड़ी धूम से हमारे गणपति जी, जाते हैं बड़ी धूम से हमारे गणपति जी और इस तरह सबसे पहले आकर दिलों में बस जाते हैं हमारे गणपति जी। आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं …