Happy anniversary wishes shayari {Best quotes}

Happy anniversary wishes shayari

Anniversary image

Marriage Anniversary Wishes in Hindi : दोस्तों आज हमने शादी की सालगिरह के लिए शुभकामना संदेश लिखे है, हर साल हमारे परिवार और रिश्तेदारों की शादी की सालगिरह आती रहती है लेकिन हम उनको कुछ अच्छा संदेश लिखकर नहीं दे पाते है.इसलिए आज हम आपके लिए Happy anniversary wishes shayari,image, quotes, whatsaap status etc.share krege.

 

Anniversary image

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

 

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं …
सालगिरह मुबराक!!

 

Anniversary image

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

 

गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं!!
||शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको ||

 

Best anniversary shayari

आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है !
सालगिरह मुबारक !!

Anniversary image

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

 

जीवन की बगिया हरी रहे,
जीवन में खुशियां भरी रहे,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहे,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहे।

Anniversary image

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक – झोक और ढेर सारा प्यार हो।

 

Anniversary quotes in Hindi

इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य,
उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ
आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे !!
Happy Marriage Anniversary

Anniversary image

चांद सितारों की तरह चमकता,
दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं…!

 

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।

 

दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं
कांटों में भी फूल किला करते हैं
हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना
कांटे ही फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं।
हैप्पी एनिवर्सरी।।

Anniversary image

थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ।

Leave a Comment