करवा चौथ स्टेटस 2020 – Karwa Chauth Status for Whatsapp in Hindi for Husband & Wife
Karwa Chauth 2020 Date Time: सुहागिन महिलाओं के जीवन में करवा चौथ (Karwa Chauth) का खास महत्व होता है। महिलाओं पूरे साल इस विशेष दिन का इंतजार करती हैं। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। रात में चंद्रमा की पूजा के बाद पति का चेहरा देखते हुए अन्न जल ग्रहण करती हैं।
Happy karwa chauth status
Dosto aaj ham es page par karwa chauth ki image ,shayri, what’s aap status ko share krege
करवा चौथ 2020: करवा चौथ भारत में मनाए जाने वाला एक अहंम पर्व है जो की हिन्दू धर्म की सभी महिलाए मनाती है| यह पर्व हर साल अश्विन मॉस की शुकल पक्ष के पूर्ण चन्दमा के दिन आता है| यह त्यौहार उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और राजस्थान के उत्तरी राज्यों में मनाया जाता है। इस पर्व को ज्यादातर सुहागन महिलाए मनाती है| इस दिन वे अपने पति की लम्बी उम्र के लिए उपवास रखती है ओर शाम के वक्त चाँद की रौशनी में अपने पति के चेहरे को देखकर व्रत की समाप्ति करती है|
Karva chauth status in Hindi
“आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे प्यार का!
हैप्पी करवा चौथ”
“करवा चौथ आया है, खुशियां हजार लाया है,
यह सुहागन ने चांद से थोड़ा सा रूप चुराया है!
हैप्पी करवा चौथ”
“सुख-दुख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे!
हैप्पी करवा चौथ”
Happy karwa chauth shayri
“आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल !!!”
” सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे….”
Happy karwa chauth shayri and image
“सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी,
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी.”
“सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है.. आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!.”
Karwa chauth whatsapp status
“अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे।
!!Happy Karwa Chauth !!”
“पूरा दिन है आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी यही है आस,
ना तोडना हमारी ये आस,
क्योंकि आज है करवा चौथ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास।
!!Happy Karwa Chauth !!”
“पूरा दिन है आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी यही है आस,
ना तोडना हमारी ये आस,
क्योंकि आज है करवा चौथ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास।
!!Happy Karwa Chauth !!”