Raksha Bandhan Shayari in Hindi :
दोस्तों आज हमने रक्षा बंधन शायरी लिखी है, भाई बहन का रिश्ता अनोखा हो raksha Bandhan sayri दोस्तों आज हमने रक्षा बंधन शायरी लिखी है, भाई दोस्तों आज हमने रक्षा बंधन शायरी लिखी है, भाई ही वह बचपन में एक दूसरे से लड़ते झगड़ते रहे हो लेकिन उनमें प्यार भी उतना ही गहरा होता है अगर कोई एक परेशानी में होता है तो दूसरे को दर्द होता है। happy raksha bandhan status in hindi
बहन की शादी हो जाने के बाद बहन भाई से दूर चली जाती है फिर वह सिर्फ रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर ही वापस आती है। इस दिन भाई बहन एक दूसरे से गले मिलते है और कभी-कभी तो पुराने दिनों को याद करके रो भी पड़ते है।
भाई-बहन के इस अनोखे रिश्ते को लेकर हमने रक्षाबंधन के पर्व पर शायरी लिखी है जो कि आपको पसंद आए तो अपने भाई और बहन से शेयर करना ना भूले।
Best raksha bandhan status in Hindi :
1.” राखी का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौंछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है!
2.” ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।”
हैप्पी राखी 2021
यह भी पढ़ें: Top 30 love shayari for husband
3. चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुंगध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार ।
4″.जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
Happy raksha bandhan”
5.”जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,हर
परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो
इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं.”
6. ” रिश्तो में सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,
ऐसा रिश्ता है हमारा।”
7.”बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.
‘रक्षा बंधन मुबारक हो’
8.”बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं.
रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ“
9.” बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता “
10.” लड़ना और जगड़ना और मना लेना यही है
भाई बहन का प्यार , इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है
रक्षाबंधन का त्यौहार” ।
Read more…