Jai bholenath Status & shayari { best whatsaap status,quotes}

Jai bholenath Status & shayari { best whatsaap status,quotes}

Hello dosto aaj Ham is Page pr jai bholenath Status, shayari best whatsaap status, quotes, wishes facbook status, Instagram status etc. Share krege.

Jai bholenath

Bholenath Status: –

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा..!!

 

दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती, कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे महादेव‬ फिर ये ‪दुनिया‬ उसे मिटा नही सकती..!!

Jai bholenath

जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे,
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे..!!

 

Read more..

Bholenath whatsaap status

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता
**जय महाकाल**

Jai bholenath

कोई दौलत का दीवाना
कोई शोहरत का दीवाना
शीशे सा दिल हैं मेरा
में तो सिर्फ महाकाल का दीवाना
हर हर महादेव

 

कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है
जय महाकाल

Read more..

Best mahakal status

मस्तक सोहे ‪चन्द्रमा‬, गंग ‪‎जटा‬ के बीच,
श्रद्धा‬ से ‪‎शिवलिंग‬ को, निर्मल जल मन से सीच।

 

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ

Jai bholenath

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं।

 

ऊँ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए,
हर इच्छा पूरी कर जाएँ भोले बाबा वो कहलाएँ।

Read More…

Bholenath quotes in Hindi

हस के पी भांग का प्याला
   क्या डर हैं
जब साथ है अपने त्रिशूल वाला
जय भोलेनाथ
अपनी मुश्किलों का ना सबसे जिक्र कर,
मेरे भोलेनाथ कहते हैं मैं बैठा हूं तू ना फिक्र कर।
हम रो तो सकते हैं पर किसी को ना रुलाएंगे,
हमसे हाल कोई पूछेगा तो कृपा भोलेनाथ की बताएंगे।
Jai bholenath

ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ, महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।

 

Mahadev whatsaap status

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं, ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं।

 

भोले न जाने क्या जादू कर दिया है तूने मुझ पर अब डर दुनिया का नहीं तुझसे दूर जाने का लगता है।

 

#गले मे नाग हे
#जटा मे गंग #इसीलिए
#भोलेनाथ हे मस्त मलंग ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव
जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नही….
हम गुरू #भोलेनाथ के चरणों के वासी है वहाँ तेरी भी कोई #औकात नही…

Leave a Comment