1000+ jumma Mubarak status

Hello my dear I am share with you 1000+jumma Mubarak status

Jumma Mubarak status

सारी तारीफे ऊस खुदा के लिए है जो बोलने
वाले का कलाम को सुन्नता है खामूश
रहने वाले के दिल की बात जनता है

Jumma image

ख़ुदा के सजदें में जब मैं सिर को झुकाता हूँ,मैं अपने सारे दुःख-दर्दों का हल पाता हूँ.

सुकून” और “प्यार” ये चीज़ें ज़िन्दगी मैं ख़ूबसूरत बनती हैं,अल्लाह पाक आप की ज़िन्दगी मैं किसी एक की भी कमी न करे…

रब से जब भी मांगो रब को ही मांगो,
जब रब तुम्हारा होगा तो सब तुम्हारा होगा

ख़ुदा के सजदें में जब मैं सिर को झुकाता हूँ,
मैं अपने सारे दुःख-दर्दों का हल पाता हूँ.

तुम अल्लाह को याद रखों अल्लाह तुम्हे याद रखेगा. हर किसी के लिए दुआ किया करों, कया पता किसी के नशीब में, आपकी दुआ का इंतज़ार कर रही हो जुम्मा मुबारक “

Jumma image

चार चीज़ों को खूब संभाल क रखो नमाज़ में दिल को तन्हाई में सोच को महफ़िल में जुबां को रास्ते में नीगाह को

सिद्दत से कर लेता हूँ बर्दाश्त हर तकल्लुफ जिंदगी के
आशा है की खुदा नूर भी बरसाता है आजमाइशों के बाद

बाह रही अजीब हैं नादान-ए-दिल की खवाइश  या रब अमल कुछ नहीं और दिल तलबगार हैं जन्नत का! जुम्मा मुबारक.

जुम्मा मुबारक शायरी

Read more..

Top 10 jumma Mubarak status Urdu

 

Merry Christmas day status 2024

 

new100+Happy year quotes2024

 

जीवन में कुछ अच्छे कर्म भी कर लिया करो,
गरीबों के लिए भी इक दुआ पढ़ लिया करो.
जुम्मा मुबारक 

Jumma image

या अल्लह आज जुमा की नमाज के बाद जितने भी
हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिये उठे है
सब की दुवा कुबूल फरमा

 

अस्सलाम वालेकुम
हर किसी के लिए दुआ किया करो
किया पता किसी की किस्मत
तुम्हारी दुआ का इंतजार कर रही हो
जुम्मा मुबारक

दुआ माँग लिया करो दवा से पेहले
कोई नही देता शीफा खुदा से पेहले

Jumma image

 

पलकों पे अपनी बिताया है तुम्हे, बढ़ी दुआओ के बाद पाया है तुम्हे, आसानी से नहीं मिले हो तुम हमें, दिल्ली के चिड़ियाघर से चुराया है तुम्हें.

या रब उनको सदा लाज़वाब रखना, मैं उनसे दूर हूँ उनका ख्याल रखना, मेरे जब भी हाथ उठे यही दुआ निकली, उन के गिर्द हमेशा खुशियों का जाल रखना.

Jumma Mubarak status in Hindi

अब रब राज़ी होने लगता है तो बन्दे को अपने अएबोन का पता चलने शुरू हो जाता है और ये उसकी रहमत की पहली निशानी होती है

 

जब रन राजी होने लगता है तो
बंदे को अपने ऐबों का पता चलना शुरू हु जाता है
और ये इसकी रहमत की पहेली निशानी है

पूरा जीवन बीत जाएँ ख़ुदा की बंदगी में,
पाँचों वक्त का नमाज अदा करू जिंदगी में.
जुम्मा मुबारक हो

Jumma image

“सुकून” और “प्यार” ये चार चीज़ें ज़िन्दगी मैं ख़ूबसूरत बनती हैं,
अल्लाह पाक आप की ज़िन्दगी मैं किसी एक की भी कमी न करे.

 

अल्लाह सब के साथ हैं,
तस्वीर ए कैनात का अक्स हैं अल्लाह,
दिल को जो जगा दे वो एहसास हैं अल्लाह,
ए बाँदा ए मोमिन तेरा दिल क्यों उदास हैं,
दिल से ज़रा पुकार तेरे पास हैं अल्लाह.

 

.ए अल्लाह एक मौका हमको भी दे सफर-ए-मक्का का,
सुना हैं तेरे घर और जन्नत में कोई फर्क नहीं! .
जुम्मा मुबारक
जो किस्मत में नही हो
वो रोने से नहीं मिलता
मगर अल्लाह से दुआ में मिल जाता है.
Jumma Mubarak Ho

 

Jumma shayari in hindi

 

वो चमक चाँद में है न सितारों में हैं,
जो मदीने के दिलकश नजारों में हैं,
बेजुबान पत्थरों को भी बख्श दी जुबान
इतनी ताकत मेरे नबी के इशारों में हैं.

 

वो चमक चाँद में है न सितारों में हैं, जो मदीने के दिलकश नजारों में हैं,
बेजुबान पत्थरों को भी बख्श दी जुबान
इतनी ताकत मेरे नबी के इशारों में हैं..

 

पलकों पे अपनी बिताया है तुम्हे, बढ़ी दुआओ के बाद पाया है तुम्हे, आसानी से नहीं मिले हो तुम हमें, दिल्ली के चिड़ियाघर से चुराया है तुम्हें…

 

या रब उनको सदा लाज़वाब रखना, मैं उनसे दूर हूँ उनका ख्याल रखना, मेरे जब भी हाथ उठे यही दुआ निकली, उन के गिर्द हमेशा खुशियों का जाल रखना.

 

सुकून और प्यार जिन्दगी को खूबसूरत बनाती हैं,
अल्लाह पाक आप की जिन्दगी में किसी एक की भी कमी न करें.
जुम्मा मुबारक हो

 

नमाज़ की तो वो शान है जो रोक देती हैं तवाफ़-ए-काबा को ए इंसान,
तेरे कामों की क्या औक़ात है जिस के लिए तू नमाज़ को छोड़ देता हैं.

Leave a Comment