Happy Krishna Janmashtami 2020
Aaj ham karisan Janmashtami 2020 ke bare may batayege
कृष्ण जन्माष्टमी कान्हा को याद करने का अवसर है और उनकी लीलाओं और सीखों को जीवन में उतारने का पर्व भी। जन्माष्टमी भारतीय संस्कृति और परंपरा का अहम त्योहार है और उल्लास व उत्साह का पर्व है। इस बार जन्माष्टमी 11और 12 अगस्त को मनाई जा रही है। Happy karisan Janmashtamihttps://shayaridhamaka.com/
के देने भगवान कृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद यानी भादो महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था।
Karisan ki jivan lila
कृष्ण का जीवन को उत्साह से जीने की सीख देता है और अपने से बढ़कर बड़े संदर्भ में भलाई और समाज कल्याण के लिए प्रेरित करता है। कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार याद दिलाता है कान्हा बालपन की और उनकी शरारतों की। आप जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए इन खास बधाई संदेशों (Janmashtami / Gokulashtami quotes and wishes) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Krisan janmastmi status in Hindi
- कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं - कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
माखन चुराकर जिसने खाया,बंसी बजाकर जिसने नचाया,खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,हार्दिक शुभकामनाएं
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
- आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को, आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं! शुभ जन्मआष्ट्मी!
- कृष्णा जिसका नाम है , गोकुल जिसका धाम है , ऐसे भगवन को हम सब का परनाम है. कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
- प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
- पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!! मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!! ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!
- पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!! मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!! ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!
- तुम्हें ये जग ढूंढता है कान्हा,
मगर इसे ये खबर नहीं है,
बस एक मेरे है भाग्य मोहन,
अगर कहीं हो तो तुम यहीं हो. - आपके घर में भी हो शोर,
जब माखन खा ले, माखन चोर.
जय हो नन्द के लाल की
हैप्पी जन्माष्टमी