Maharana Pratap Jayanti Quotes{ Best shayari, wishes,status, quotes}

Maharana Pratap Jayanti Quotes

Hello dosto aaj ham es page per Maharana Pratap Jayanti Quotes{ Best shayari, wishes,status, quotes} ko share krege

Maharana Pratap

महाराणा प्रताप का नाम भारतीय इतिहास में अमर है, उनका नाम बड़े ही आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है, क्योकि महाराणा प्रताप एक ऐसे महान वीर योद्धा थे, जिन्होंने मुसीबत में जंगल में रहना और घास की रोटिया खाना पसंद किया। लेकिन जीवन भर गुलामी की जिन्दगी जीना कभी स्वीकार नही किया, जिनकी बहादुरी के आगे बादशाह अकबर भी लाचार था।

 Best Maharana Pratap jaynati status

सूरज का तेज भी फीका पड़ता था,
जब राणा तू अपना मस्तक ऊँचा करता था,
थी राणा तुझमें कोई बात निराली
इसलिए अकबर भी तुझसे डरता था

 

इकबाल था बुलंद, उसे धूल कर दिया,
मद जिसका था प्रचंड, सारा दूर कर दिया,
राणा प्रताप इकलौते, थे ऐसे वीर जिसने
अकबर का सारा घमंड, चूर चूर कर दिया

 

रण बीच चौकड़ी भर-भर कर
चेतक बन गया निराला रे
महाराणा प्रताप के घोड़े से
पड़ गया हवा का पाला रे

 

Maharana Pratap

हे राणा थारी हुंकार सू
अकबर कांपो जाय
अंबरा में जयां बिजली चमके
ऐठे थारी तलवार चमकी जाए

 

महाराणा प्रताप की कर्म से धरती-नभ महिमा मंडित है,
इनकी आन-बान-शान की गरिमा का यशगान अभी तक गुंजित है.

 

जो सुख में अति-प्रसन्न और विपत्ति में डर के झुक जाते है, उन्हें न तो सफ़लता मिलती है और न ही इतिहास में जगह मिलती हैं.

 

Happy Maharana Pratap Jayanti

भारत मां का ये वीर सपूत,
हर हिंदुस्तानी को प्यारा है,
कुंवर प्रताप जी के चरणों में,
शत-शत नमन हामारा है।

Maharana Pratap

प्रताप के शौर्य की गाथा,
हर कोई सुनाएगा गाकर,
मातृभूमि भी धन्य हो गई,
प्रताप जैसा पुत्र पाकर।

 

ये संसार कर्मवीरो की ही सुनता है।
अतः अपने कर्म के मार्ग पर अडिग और प्रशस्त रहो।
सत्य,
परिश्रम,
और संतोष
सुखमय जीवन के साधन है।
परन्तु अन्याय के प्रतिकार के लिए हिंसा भी आवश्यक है।
मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान
उसकी सबसे बङी कमाई होती है।
अतः सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए।
Maharana Pratap
अपने अच्छे समय मे
अपने कर्म से इतने विश्वास पात्र बना लो
कि बुरा वक्त आने पर
वो उसे भी अच्छा बना दे।

Top 10+ Maharana Pratap Jayanti Shayari

जो सुख मे अतिप्रसन्न और विपत्ति मे डर के झुक जाते है, उन्हे ना सफलता मिलती है और न ही इतिहास मे जगह।

Maharana Pratap

“धन्य हुआ रे राजस्थान,जो जन्म लिया यहां प्रताप ने।
धन्य हुआ रे सारा मेवाड़, जहां कदम रखे थे प्रताप ने॥”

Maharana pratap imges

 

” जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गयी।
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तुने हुंकार भरी॥”

Maharana Pratap

भारत माँ का वीर सपूत, हर हिदुस्तानी को प्यारा हैं
कुँअर प्रताप जी के चरणों में, सत सत नमन हमारा हैं
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

 

झुके नही वह मुगलोँ से,अनुबंधों को ठुकरा डाला
मातृ भूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

Leave a Comment