Parnab mukharji shardhanjli whataap status

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार की शाम को निधन हो गया है. वो पिछले कई दिनों से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी.

वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा ही उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने ज़िन्दा जलाया न होता।प्रणव मुखर्जी

Death shayri on parnab Mukerjihttps:

जिसकी याद में सारे जहाँ को भूल गए,
सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए,
कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारो,
आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए।

मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती हैप्रणव मुखर्जी

Death shayri in hindihttps:

मौत का सामना तो एक न एक दिन सभी को करना ही है लेकिन इस सच्चाई को जान कर भी लोग भय खाते हैं। इसका दूसरा पहलू यूं भी है कि कई बार ज़िंदगी ही मौत जैसी लगती है। शायरों ने इस पर क्या कहा जानें इन शायरी के साथ

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो मुझको,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे

सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है… कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है… अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर… ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है…

Sad shayari on parnab Mukerji death

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता है डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!!

कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है कि जब जीवन में रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है एक एक कदम चलते चलो, रास्ता खुलता जाएगाप्रणव मुखर्जी

Dard Halka Hai Sans Bhaari Hai
Jiye Jane Kis Rasm Jari Hai

Dard Bankar Samo Gaya Koi
Dil Me Kante Chubho Gaya Koi

 

close