Radha Krishna status
दोस्तों आज हम यँहा हमारी इस पोस्ट में आपसे Radha Krishna what aap Status , Radhakrishnan shayri, Radhakrishnan image, Radha Krishna facebook status,radha Krishna Instagram status ko share krege…
जैसा की हम सभी जानते हैं की जब कभी भी अमर प्रेम की दास्ताँ का जिक्र हुआ हैं, राधा कृष्ण की प्रेम कहानी सदियों से चर्चा में रही हैं। Happy Radha Krishna what aap Status हिन्दू धर्म में सच्चे प्रेम की कहानी का उदाहरण हमेशा से राधा कृष्ण का मिलना और फिर बिछड़ जाना चर्चा में रही हैं क्युकी सच्चा प्रेम सिर्फ प्रेम को पाना या प्यार को खो देना नाम मात्र ही नहीं बल्कि सच्चा प्रेम तो अनमोल होता हैं जिसमे कुछ पाया नहीं जाता और कुछ भी खोया नहीं जाता। ऐसे ही राधा कृष्ण का प्यार भी बचपन से शुरू हुआ, परन्तु कभी उनका विवाह नहीं हो पाया, राधा कृष्ण बस प्रेमी प्रेमिका बनकर रह गए।
कहते हैं की राधा उम्र में कृष्ण से बड़ी भी थीं लेकिन प्रेम उम्र के दायरे में बंधकर नहीं रह सकता। राधा और रुक्मिणी, कृष्ण के जीवन की दो बड़ी महत्वपूर्ण महिलाएं थीं, एक ने कृष्ण से प्रेम भी किया और विवाह भी, वहीं राधारानी सिर्फ प्रेमिका बनकर ही रह
पुराणों के अनुसार राधा के रूप में देवी लक्ष्मी ने धरती पर अवतार लिया था। साथ ही ये बात भी जग जाहिर है कि भगवान कृष्ण स्वयं विष्णु जी के अवतार थे। पौराणिक मतों के अनुसार राधा और कृष्ण का वैवाहिक नहीं बल्कि आध्यात्मिक रिश्ता था। राधा और कृष्ण जी का नाम आज भी आज भी साथ में लिया जाता हैं क्युकी इनका प्रेम पवित्र और अलौकिक था जिसमे जिसमे कामना, लालसा और वासना का कंही भी नमो निशान नहीं था पर फिर भी दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे थे। तभी तो सभी भक्त कृष्ण को राधाकृष्ण के नाम से पुकारते है।
Radha Krishna love sayri in Hindi
“राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।”
“रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहारदिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार””राधे-राधे जय श्रीकृष्णा”
“प्यार मे कितनी बाधा देखी,
Read more…
Happy Radha Krishna shayri in hindi
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।”
” राधा कृष्ण”
कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया.
Best radhe krishan quotes
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।