Ram navami status in Hindi {best wishes, quotes}

Ram navami status in Hindi

Hello dosto aaj Ham is Page pr Ram navami status, quotes, whatsaap status,Facebook status,Instagram status,with image etc. share krege.

Ram navami

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है;
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है;
आपको एवं आपके परिवार को राम नवमी की शुभ कामनायें

 

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं
जय श्रीराम

 

राम नवमी का दिन है आज, बड़ा पावन दिन है आज,
आओ करे मिलके एक वचन हमेशा, तो हो जाये पूरा जीवन आबाद !
Happy Shree Ram Navami

 

जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है

Ram navami

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।

 

राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है राम के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,

Happy Ram Navami!

 

भजु दीनबंधु दिनेश दानव,
दैत्यवंश-निकन्दंन
रघुनन्द आनंदकंद कौशलचन्द दशरथ-नन्दनं
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Happy Ram navami quote

भगवान राम जी की निकली सवारी,
पराम जी की लीला है न्यारी-न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता,
बीच में जगत के पालनहारी।
राम नवमी की शुभकामनाएं

 

श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन हरण भवभय दारुणम्।
नवकंज लोचन, कंज मुख, कर कंज, पद कंजारुणम्।
राम नवमी की हार्दिक बधाई!

Ram navami

राम नाम का महत्व न जाने,
वो अज्ञानी अभागा है,
जिसके दिल में राम बसा,
वो सुखद जीवन पाता है।।
राम नवमी की हार्दिक बधाई

 

राम नवमी है आज
बड़ा पावन दिन है आज
लो मिलके एक वचन आज
ना करेंगे किसी को दुखी कभी
तो हो जाये पूरा जीवन आबाद।।
राम नवमी की हार्दिक बधाई

 

राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है राम के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,
Happy Ram navmi!

 

शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें!

 

आज प्रभु राम ने लिया था अवतार,
जैसे संत सौम्‍य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
राम नवमी मुबारक हो!

Ram navami

Top 20+ Ram navami wishes

चैत्र नवरात्रि के दिन प्रभु राम ने जन्म लिया,
अत्याचार से लड़ाई के लिए आज के दिन को सार्थक बनाएं,
अपने अदर के रावण को मिटाएं।
Happy Ram Navami

 

निकली है सज धज के राम जी की सवारी;
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी;
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी;
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई..

 

गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा! रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Ram navami

राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले!
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले!
!!जय श्री राम!!

Read more…

MRP full name status

Jay bhim whatsapp status

Sad shayari status

Jumma Mubarak what’sapp status

Jumma Mubarak dua status

100+Jumma Mubarak status

Happy Canada day status op

Happy mahashivratri whatsapp status

 

Leave a Comment