Sad shayari for girlfriend in Hindi

Hello dosto aaj ham es page par sad shayari for girlfriend in Hindi,sad shayri status ko share krege

Dosto jindgi may love krte ho to use nibhana iske  aapnay kartavya ko pura krna sike kaval pyar krnay se kuch ni hota use nibhana bhut bada hota hi

Sad shayari for girlfriend in

Hindi

 

कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर,
एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था…

 

निकाल दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से, भीगे कागज़ की तरह,
न लिखने के काबिल छोड़ा न जलने के।

Sad image

अब मोहब्बत नहीं रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नहीं मज़ाक किया करते है।

 

अभी एक टूटा तारा देखा, बिलकुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क न पड़ा, बिलकुल तेरे जैसा था।

 

रहेगा किस्मत से यही गिला ज़िंदगी भर,जिसको पल-पल चाहा उसी को पल-पल तरसे!!

 

अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बना दिया।

 

ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ

 

मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था;
दोष तो तेरा था मगर तू हमेशा ही खफा था;
ज़िन्दगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी;
यादों से सराबोर उसका एक एक सफा था।

very heart touching sad quotes in hindi

जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है वो अमानत अक्सर किसी और की होती है,

Sad image

में खुद हैरान हूँ अपने सब्र की इन्तहा देख कर
तुमने याद करना छोड़ दिया मैंने इंतज़ार करना नहीं

 

आँखों से ना होटों ना रुखसार से मतलब
मुझ को है मेरे यार के किदार से मतलब

 

याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है ,
तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया
कोहरे से एक अच्छी
बात सीखने को मिली
कि जब जीवन में कोई
रास्ता न दिखाई दे रहा
हो तो

Best sad shayari for love

बहुत दूर तक देखने की
कोशिश व्यर्थ है
धीरे धीरे एक एक कदम
चलो रास्ता खुलता जायेगा
उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाक़ी हैं
नाम लब पर हैं मगर जान अभी बाक़ी हैं
क्या हुआ अग़र देख कर मुँह फ़ेर लेते है वो
तसल्ली हैं कि अभी तक पहचान बाक़ी हैं
Sad image
हर दर्द से बड़ा होता है ये
 जुदाई का दर्द क्योंकि
इसमें एक लम्हा जीने के लिए
 सौ बार मरना पड़ता है
वक़्त के एक दौर में इतना भूखा था मैं की,
कुछ न मिला तो धोखा ही खा गया !!”
ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ

Painful Sms on Love & Life

महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया
तन्हाई में रोना एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया।

बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें, मेरा क्या है
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
रहना तो चाहते थे साथ उनके,
पर इस ज़माने ने रहने ना दिया,
कभी वक़्त की खामोशी मे खामोश रहे,
तो कभी खामोशी ने कुछ कहने ना दिया!!
Sad image
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर, कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे
जिंदगी में जीत और हार तो हमारी सोच बनाती है, जो मान लेता है वो हार जाता है, जो ठान लेता है वो जीत जाता है.
ज़िंदगी है थोड़ा आहिस्ता चल, कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल, एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर, कौन है किस राह पर आहिस्ता चल.

Best sad shayari for girlfriend

किसी का रूठ जाना और अचानक बेवफा होना, मोहब्बत में यही लम्हा क़यामत की निशानी है.
Sad image
“कितना बुरा लगता है, जब बादल हो और बारिश ना हो, जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो, जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।”

Leave a Comment