Top 10+Rakshabandhan whatsaap status{ best quote , wishes, shayari, image}

Rakshabandhan whatsaap status

Rakshbandhan status

Hello dosto aaj Ham is Page pr Happy rakshabandhan whatsaap status, quotes, wishes, facbook status, Instagram status with image, shayari etc. Share krege.aap bhi apne dosto ke sath share kre.

Rakshbandhan status

याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार

 

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता

Rakshbandhan status

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

Rakshbandhan status

Read more..

Rakhi shayari in Hindi

सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है

Rakshbandhan status

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है

Rakshbandhan status

रंग बिरंगी राखी बाँधी, फिर सूंदर सा तिलक लगाया,
गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया !

 

बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती हैं ये वादा,
राखी की लाज भैया निभाना, इस बहना को भूल ना जाना ।

 

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी. ।

 

Rakshabandhan funny quotes

लड़कियों की इज़्ज़त किया करो क्यूंकि उनकी बेइज़्ज़ती करने के लिए उनके भाई ही काफी है 😀😎

 

कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।

 

आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
Happy Raksha Bandhan

Rakshbandhan status

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

 

भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है।

 

Rakhi wishes in Hindi

राखी का त्योहार था राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो बहना बोली कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो Happy Raksha Bandhan.

Rakshbandhan status

मेरा  भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा  भाई सूरज से भी न्यारा  भाई ने दिया इतना प्यार ये जीवन मैंने उस पर वारा माँ  ने दिया जीवन मगर तुमने ही उसे संवारा दुआ है मेरी इतनी की  खुशियों से भर जाये उसका सारा जहाँ.

Rakshbandhan status

भैया  तुम जियो हजारों  साल मिले  कामयाबी तुम्हें हर बार खुशियों की हो तुमपे 🎂 बौंछार यही दुआ करते है  हम बार बार. Happy Raksha Bandhan.

 

Read more…..

Leave a Comment