डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार, वचन व कथन
Dr. APJ Abdul Kalam Motivational Quotes In Hindi ; डॉ. ए पी जे एक ऐसी सख्शियत थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में अर्पित कर दिया। उन्होंने देश को मिसाइल टेक्नोलॉजी में विश्व स्तरीय बना दिया जबकी एक राष्ट्रपति के रूप में लाखों – करोडों भारतीयों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा दी। आइये आज हम इस महान देशभक्त, लेखक व वैज्ञानिक के अनमोल विचार{Motivational quotes in hindi} जानते हैं।
कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं
कभी धुएं की तरह पर्वतों से उड़ते हैं
ये केचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी
की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं
''सपने वो नहीँ जो हम सोते हुये देखते है, सपने वो है जो हमे सोने नहीँ देते" " तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।"
Abdul Kalam Motivational Quotes Hindi
- बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है। …
- शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या कोई दूसरा लक्ष्य|
“शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा।”
“महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।”
“इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये ज़रूरी हैं।”
“छोटा लक्ष्य अपराध हैं; महान लक्ष्य होना चाहिये।”
“कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।
English: Be more dedicated to making solid achievements than in running after swift but synthetic happiness.”
“हम सभी के पास एक समान प्रतिभा नहीं होती, लेकिन हम सभी के पास अपनी प्रतिभा को विकसित करने समान अवसर होते हैं|”
“किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और बढाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया|”
Motivation shayari
दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम
होता है और जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है
ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है
रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े
मस्त रहे,स्वस्थ रहे
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
Motivation quotes
“I wake up every morning and think to myself, ‘how far can I push this company in the next 24 hours.’” – Leah Busque
Magic is believing in yourself. If you can make that happen, you can make anything happen.” – Johann Wolfgang Von Goethe
To accomplish great things, we must not only act, but also dream, not only plan, but also believe.
Don’t wait for your feelings to change to take the action. Take the action and your feelings will change.
Best motivation shayari
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत
दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम
होता है और जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
Motivation sms and status
अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुकोजब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।”
अपनी किसी से तुलना मत करो, जैसे चांद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि यह दोनों अपने वक्त पर चमकते हैं।”
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।
Abdul kalam shayari
छोटी छोटी बातो मे आनंद खोजना चाहिए
क्योकि बङी बङी तो जीवन मे कुछ ही होती है
टूट जाता है गरीबी मे वो रिश्ता जो खास होता है
हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है
आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है। ~ एपीजे अब्दुल कलाम
जो इन्सान को धर्म से नही कर्म से तौलता है,
हिन्दु या मुसलमान सबको इन्सान बोलता है,
जो ईश्वर का पुजारी और अल्लाह का बन्दा है,
उसी के दिल मे कलाम जिन्दा है…