Ganesha Visarjan Quotes in Hindi
Dosto aaj ham is page par Ganesh visarjan par quotes ,image , WhatsApp status ko share krege
Ganesh Visarjan 2020: गणेश विसर्जन के दिन लोग पूजा अर्चना करके और गणेश जी को लाडू का भोग लगाकर पूरे विधिपूर्वक और सत्कार के साथ तालाब , पोखर या फिर नदी किनारे विसर्जित करते हैं | गणेश विसर्जन से पहले लोग 10 दिनों तक लोग गणेश जी की पूजा करते हैं आरतियां करते हैं और विभिन्न पकार के भोग लगा कर गणेश जी को प्रसन्न करते हैं और फिर विसर्जन करते वक़्त उनसे जल्दी आने के लिए कहते हैं |
आइये अब हम आपको Ganpati Visarjan quotes in english आदि की जानकारी hindi font, साहरी, स्टेटस, एसएमएस हिंदी फॉण्ट, हिंदी और उर्दू शायरी आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|
Ganesha Visarjan Quotes in hindi
“तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा , अगले बरस आना है आना ही होगा |”
“एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ |”
“गणेश जी आपको नूर दें, खुशियां आपको संपूर्ण दें. आप जाएं गणेश जी के दर्शन को और गणेश जी आपको सुख संपत्ति भरपूर दें”
“भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति”
“आशा करते हैं कि गणपति बाप्पा इस अनंत चतुर्दशी घर जाने पर हमारी सभी परेशानियों के साथ ले जाएँ”
“भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम, हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम”
Ganesh visarjan shayri in hindi
“बाय बाय फ्रेंड्स, पापा आये हैं लेने,
अब अगले साल फिर मिलेंगे..।। “
“वाह बाप्पा आज तु जा रहाँ हैं,
तो आसमा कल से हि रो रहा हैं।”
“परंपरा हमभी निभाते हैं, मोरया की वंदना हम भी करते हैं,
गर्व से बजाते हैं और बाप्पा को भी नचाते हैं, इसलिए तो कहता हूँ, बाप्पा बाप्पा मोरया।”
“जय मोरेय, साध हर्ता जय मोर्य हे आनंद होते”
“आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।”