Happy Navratri 2020: ये इमेज, मैसेज, SMS भेजकर अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को दें शुभकामनाएं
Dosto namskar aaj ham es page par aapko Shailputri Navratari status in Hindi ke bare may batayege ,Shailputri Navratari status image ,quotes etc ke bare may batayege
17 अक्टुबर से शुरू हो रहे नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है। शारदीय नवरात्रि को मुख्य नवरात्रि माना जाता है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह नवरात्रि शरद ऋतु में अश्विन शुक्ल पक्ष से शुरू होती हैं और पूरे नौ दिनों तक चलती हैं। मां दुर्गा इस बार सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग में हाथी पर सवार होकर रविवार को हमारे घर पधारेंगी। फिर 9 दिन बाद घोड़े पर विदा होंगी। घट स्थापना प्रतिपदा तिथि रविवार को सर्वार्थसिद्धि व अमृत सिद्धि योग में होगी। इन योगों में नवरात्र पूजा काफी शुभ रहेगी। नीचे दी गई तस्वीरों, मैसेज से आप अपने करीबियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
Navratari status sayri
आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि को शारदीय नवरात्र शुरू होता है। हिंदू त्योहारों में यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जो साल में दो बार मनाया जाता है।
“हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!”
“देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
।। जय माता दी ।”
“कुमकुम भरे कदमों से आएं मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्र की शुभकामनाएं करें स्वीकार।
शुभ नवरात्रि”
“सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।”
“शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख-दर्द मिटाए जाते हैं
जो भी दर पर आते है, शरण में लिए जाते हैं”
“सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम है उस मां के चरणों की धूल”
“आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्र”
“नवरात्रि मनोकामना पूर्ती संदेश,
या देवी सर्व भूतेषु,
शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नमः
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ दुर्गा आपको, सुख शांति, यश, सम्पदा और कीर्ति प्रदान करें।।”
“लक्ष्मी जी का हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो
मां दुर्गा का आशीर्वाद हो
आपके जीवन में हमेशा प्रकाश हो
हैपी दुर्गा पूजा”
Happy Navratri status
“जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी।”
“शेरों वाली मैया के दरबार में दुख दर्द मिटाए जाते हैं,
जो भी दर पर आते है, शरण में लिए जाते हैं।।
शुभ नवरात्र 2020”